Share this Post

देहरादून -अनुसूचित समाज द्वारा किया गया भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का स्वागत एवं सौरभ थपलियाल मेयर प्रत्याशी भाजपा ने कहा की बस्ती वासी कांग्रेस के भ्रम जाल में ना आए, भाजपा ने अध्यादेश लाकर मलिन बस्ती वासियों को दिया संरक्षण।
नगर निगम देहरादून के अंतर्गत आने वाली अनुसूचित जाति मलिन बस्तियों के प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक भगवत प्रसाद मकवाना पूर्व राज्य मंत्री ने बताया कि भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी एवं सभी 100 पार्षदों को विजई बनाने हेतु अनुसूचित बस्तियों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक का आयोजन करके बस्ती वासियों एवं अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा दिया गया सौरभ थपलियाल एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन दिया। भगवत प्रसाद मकवाना एवं अन्य प्रमुख भाजपा नेताओं द्वारा भाजपा मेयर प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल को पगड़ी एवं माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुएं भगवत प्रसाद मकवाना ने बस्तियों के शीघ्र नियमितीकरण किए जाने, निकाय चुनाव में विजय होने पर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देने वाले सफाई कर्मचारियों कई वर्षों से काम कर रहे हैं उनके लिए समुचित व्यवस्था बनाना। सौरभ थपलियाल के समक्ष रखी मांग । मकवाना ने यह भी कहा कि अनुसूचित समाज मोदी जी और धामी जी के नेतृत्व में आस्था रखता है तथा भाजपा प्रत्याशी को अपना पूरा समर्थन देता है।
सौरभ थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में भी भाजपा सरकार ने बस्ती वासियों को संरक्षण देने हेतु और वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अध्यादेश लाकर बस्तियों को सुरक्षित करने का काम किया है वह मेयर बनने पर बस्तियों के नियमितीकरण हेतु सार्थक प्रयास करेंगे तथा सफाई कर्मियों की कमी को भी दूर किया जाएगा ताकि देहरादून को स्वच्छ बनाया जा सके स्वच्छ दून, हरित दून, विकसित दून बनाना उनका लक्ष्य है बस्ती वासियों को कांग्रेस के भ्रम जाल में नहीं फंसना चाहिए कांग्रेस ने सदैव अनुसूचित जाति को वोट बैंक समझा उनका विकास नहीं किया उनको न्याय नहीं दिया मोदी जी और धामी की भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित सरकार है डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है तीसरा इंजन जुड़ने पर विकास और अधिक तेजी से होगा यह हमारी प्राथमिकता होगी।
नगर निगम देहरादून के चुनाव संयोजक जोगेंद्र पुंडीर ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास धामी सरकार भी सभी के हित में निरंतर विकास कार्य कर रही है हम राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए भाजपा मजबूती से कार्य कर रही है अनुसूचित समाज का विकास भारतीय जनता पार्टी के शासन में सुरक्षित है।
कार्यक्रम में डॉ बबीता सहोत्रा भाजपा दयाराम जाटव विशाल कुमार अतुल सोनकरअर्जुन राजेश राजोरिया जगराम सिंह रिटायर्ड डीएसपी पूर्व मनोज जाटव पार्षद प्रत्याशी श्री दीप चरण पार्षद प्रत्याशी श्री योगश घाघट, पुर्व पार्षद नीतू वाल्मीकि तृप्त जाटव सीमा चंचल राजीव राजौरी मदन वाल्मीकि विशाल अनंत महानगर प्रमोद नाहर, दौलत मकवाना दिनेश चमन राकेश वाल्मीकि विनोद घाघट अनिल खजवाल संयम कुमार आईटी राजेश सोनकर बिट्टू विपिन चंचल अनिका छेत्री संजू वाल्मीकि संजय खरे राजेंद्र मचल अनिल कुमार गौतम राजा, अशोक कुमार सनी कुमार मुकेश कुमार रमेश अमन कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा वाल्मीकि मोर्चा, सुरेश कुमार सुधीर कुमार विवेक बिरला संजय खरे निखिल पर्चा अमित मकवाना राजकुमार मुकेश कुमार मयंक मिश्रा, संदीप चौहान मुन्ना चौहान रानी तथा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

By admin