राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया

देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया , 9 जून 2023 को एनएच एम यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया, कार्य बहिष्कार में प्रदेश के सभी 13 जिलों के एनएचएम संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे, जिससे सभी सरकारी अस्पतालों में कार्य बाधित हो गए, इसमें मुख्यता रजिस्टरेशन DEIC थैलेसीमिया मरीजों इमरजेंसी डेंटल विभाग टी बी क्लीनिक ईएनटी विभाग एवं अन्य विभागों के कार्य बाधित हो गए जिससे अस्पतालों में आए मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा 12 जून 2023 को एमडी एनएचएम का घिराव का कार्यक्रम किया जाना है आज एन एच एम संविदा कर्मचारियों की कार्य बहिष्कार के कारण जिला चिकित्सालय देहरादून में भी मरीजों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा जिला चिकित्सालय देहरादून में जगमाया पुष्पा काजल रत्नामणी मनीषा पुष्पा आरती शिरा मनीष तोमर अमित अंजनैश राजेश शोभित अंकित लक्ष्मी प्रसाद जगमोहन सुषमा कवि मंडल आदि अनेक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया