गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर गढ़वाल द्वारा छात्रों में उनकी रूचि अनुरूप कौशलात्मक विकास कर नवीन शिक्षा नीति की संकल्पना को जीवित करने की संकल्पना को लेकर 11 से 15 आयु वर्ग को लेकर उलार नाम से रचनात्मक बाल शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून से 17 जून 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया जा रहा है,
इस आयोजन में विषय विशेषज्ञ के रूप में आशीष नेगी ( कहानी व कविता लेखन) , रजनीशकोठियाल ( पेन्टिंग),प्रदीप रावत ( रेखा चित्र)अंकित भट्ट( थियेटर), कुमारी मानसी (कराटे), कुमारी संचियता (योग) ,अरविंद नेगी(कठपुतली), कमलेश जोशी( व्यक्तित्व विकास), अरूण ढौढियाल (पेपर क्राफ्ट), जय कृष्ण पैन्युली(व्यक्तित्व विकास),दीपक भैगवाल ( मुखौटा निर्माण),सुनील राज(व्यक्तित्व विकास), रहेगे
आयोजन में सड़क सुरक्षा को लेकर मनोज परिवहन विभाग रूद्रप्रयाग, नशा मुक्त व साइबर क्राइम को लेकर कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भण्डारी व स्वास्थ्य को लेकर डा०के०के०गुप्ता आयोजन में उपस्थित रहेगें
आयोजन में डाक टिकट सग्रह संजय कुमार , माटी की चित्रकारी जय कृष्ण पैन्युली, काष्ट शिल्प प्रदर्शिनी अरविंद नेगी, विकास बिष्ट, फोटो प्रदर्शनी पीयूष उनियाल, पहाडी भवन प्रतिकृति रजनीश कोठियाल,मुखौटा प्रदर्शिनी दीपक भैगवाल, कागज के फूल अरूण ढौढियाल की प्रदर्शिनी भी की जाएगी
आयोजन में अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर, खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर एस.एस. नेगी,प्रधानाचार्य मनोज कुमार व समस्त शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर राजकीय शिक्षक संघ, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ अभिषेक बहुगुणा अध्यक्ष शैलनट,परवेज़ अहमद वरिष्ठ रंगकर्मी, कमल मोहन भण्डारी कोतवाल कीर्तिनगर व अजीम प्रेम जी फाउंडेशन श्रीनगर का सहयोगी की भूमिका में होगें
ये जानकारी Learning with उलार के मुख्य संयोजक शिक्षक महेश गिरि शिक्षक कमलेश जोशी, शिक्षक अरविंद नेगी, शिक्षक अरूण ढौढियाल व शिक्षा विद प्रदीप अथ्वाल द्वारा दी गई