6वीं अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 का समापन, विजेताओं को जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून ने दिए पुरस्कार

देहरादून, 27 नवम्बर 2024: पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 6वीं अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 का आज विधिवत समापन हुआ। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में ओवरऑल पुलिस मॉर्डन स्कूल देहरादून की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में जिलाधिकारी देहरादून श्री सबीन बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

6वीं अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 पुलिस लाइन देहरादून में हुयी सम्पन्न,जिलाधिकारी देहरादून द्वारा किया गया प्रतियोगिता का विधिवत समापन
 03 दिन तक आयोजित प्रतियोगिता में ओवर ऑल पुलिस मॉर्डन स्कूल देहरादून की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा विजेता खिलाडियों को प्रादान किये पुरूष्कार।
 प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों में टीमवर्क, अनुशासन व समर्पण की करी सराहना।
 दिनांक 25-11-2024 से पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित की जा रही 03 दिवसीय छठ़वी अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आज दिनांक 27-11-2024 को विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सबीन बंसल, जिलाधिकारी देहरादून द्वारा समारोह के दौरान विजेता खिलाडियों को मेडल व पुरूष्कार वितरित कर उन्हें अपनी शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य का कामना की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उन्हें खेलों के महत्व की जानकारी देते हुये बताया कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से बच्चों को स्वस्थ्य रखते है बल्कि ये बच्चों में टीमवर्क, अनुशासन और आत्मसम्मान की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिये प्रोत्साहित किया।
 कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में एसएसपी देहरादून द्वारा सर्वप्रथम प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत, समर्पण तथा खेल भावना के लिये बधाई दी, उनके द्वारा बताया गया कि खेलों में भाग लेना केवल शारीरिक गतिविधि नहीं है, यह मानसिक विकास और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लें, ताकि वे एक संतुलित जीवन जी सकें।
 03 दिवस तक आयोजित की गयी उक्त खेल-कूद प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0, रोशनाबाद हरिद्वार तथा जनपद देहरादून के पुलिस मार्डन स्कूल की 04 टीमों तथा कुल 250 प्रतियोगियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्गो में दौड, चेस, कैरम, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, बॉलीबाल, बैडमिन्टन, फुटबॉल, क्रिकेट सहित कुल 16 इवेन्टों का आयोजन किया गया।
 प्रतियोगिता में पी०एम०एस० देहरादून द्वारा 20 गोल्ड, 13 सिल्वर तथा 05 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 38 मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान, पीएमएस रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा 17 गोल्ड, 09 सिल्वर तथा 10 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 36 मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा पीएमएस 40 वीं वाहिनी हरिद्वार द्वारा 08 गोल्ड, 21 सिल्वर तथा 08 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 37 मेडल प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 प्रतियोगिता के दौरान पी०एम०एस० देहरादून के छात्र महिराज सिंह दानू द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में 06 गोल्ड तथा 01 सिलवर मेडल, हर्षित कान्ति द्वारा 04 गोल्ड, 01 सिल्वर मेडल प्राप्त किये गये। बालिका वर्ग में पी०एम०एस० देहरादून की छात्रा प्रियंका द्वारा 05 गोल्ड मेडल तथा पी०एम०एस० रोशनाबाद की छात्रा श्रेया द्वारा 03 गोल्ड मेडल प्राप्त किये गये।