खिर्सू में संपन्न हुआ वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन गरीबों का सम्मान करने वाली है भारतीय जनता पार्टी– डॉ. धन सिंह रावत

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल । खिर्सू में श्रीनगर विधानसभा के पांचों मंडलों के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कार्यक्रम के संयोजक उत्तराखंड सरकार के पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने की। खिर्सू में होने वाला वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मनीषा बहुगुणा ने किया। खिर्सू में होने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक अतर सिंह असवाल ने सम्मेलन में पहुंचे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और उन्होंने सभी पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पार्टी को मिले सहयोग के संबंध में विस्तार से बताया कहा प्रतिदिन भाजपा कार्यकर्ता संगठन के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य करे। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में भवानी रावत,खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल , पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत ,राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत आदि ने भी अपना संबोधन रखा। वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य वक्ता उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के 365 दिन में से एक भी दिन छुट्टी नहीं लेते उनसे हमें सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा प्रत्येक योजनाओं को हर व्यक्ति के खाते से जोड़ा गया है और प्रत्येक तीन लाख से ऊपर के कार्य को ईटेंडर से जोड़ा गया है जिससे कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे सरकार के विकास कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे 2024 का चुनाव में हम दोबारा से विश्व गुरु बनने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बना सकें उन्होंने बताया नरेन्द्र मोदी के राज में भ्रष्टाचार के सभी रास्ते भी बंद हुए हैं और कहा कि विधानसभा में 27 बगीचे अभी तक लगा दिए गए हैं जिससे लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है श्रीनगर विधानसभा में लोगों को मकान भी दिए गए हैं कहा कि बिना ब्याज के स्वरोजगार हेतु पैसा भी दिया जा रहा है कहा भाजपा गरीबों की बात करने वाली पार्टी है कहा कि 18000 पॉलीहाउस लगाने का कार्य भी किया जाएगा धन सिंह रावत ने बताया कि कोरोना काल में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अपने देश सहित अन्य देशों में वैक्सीन देने का कार्य किया गया है डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि आगे स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 1000 के कार्य किए जाएंगे।

वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में अध्यक्षता कर रही भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने कार्यक्रम का समापन किया और समापन अवसर पर पहुंचे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से सभी लोग कमर कस ले और डबल इंजन की सरकार के कार्य बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करें साथ ही उन्होंने बताया कि असली विकास पुरुष डॉक्टर धन सिंह रावत है जो धरातल पर काम करके दिखाते हैं। वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, कार्यक्रम संयोजक पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ,राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत , खिरसू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल , खिर्सू प्रधान संघ के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा ,महामंत्री अनिल भंडारी, मनीषा बहुगुणा, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण , पाबों मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भण्डारी , पैठाणी मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी , वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में भवानी रावत ,बसंती नेगी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा ,नरेंद्र सिंह रावत ,हरि सिंह बिष्ट , खिर्सू मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता देवी आदि मौजूद रहे।गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौड़ी गढ़वाल ।