भारतीय किसान संघ की देहरादून जनपद में ग्राम समितियां के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ

देहरादून,भारतीय किसान संघ देहरादून ऋषिकेश के ग्राम पंचायत गुमानीवाला बापू ग्राम शिवाजी नगर ठाकुर सत्यवान राठौर ,अशोक कुमार, कीर्तन वाली माता जी श्रीमती तारावती देवी, सुशील कुमार ,संतोष देवी ,ठाकुर प्रहलाद सिंह ,संजय कुमार, राजपूत आदि से वार्ता करके ग्राम समितियां के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें सदस्यता कृष्ण समाज समितियां का गठन कर लिया जाएगा , इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा किसान सम्मान निधि भारतीय किसान संघ की मेहनत का फल है ,हर किसान को प्रतिवर्ष₹6000 नगद रूप में दो-दो हजार की तीन किस्तों के रूप में खाते में पहुंच रहे हैं, इसके अलावा किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य फसल बीमा योजना यानी के जो फैसले किसी कारण से नष्ट हो गई उसका बीमा किसानों के खाते में पहुंच रहा है ,भारतीय किसान संघ एम एस पी का पक्षधर नहीं है ,वह किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य लागत के आधार पर मिले इसकी वकालत कर रहा है ,लागत कम करने के लिए देसी गाय आधारित जैविक खेती और उत्पादन और आमदनी दोनों में बढ़ोतरी हो रही है, जो लोग देसी गाय आधारित जैविक खेती कर रहे हैं , उनको लाभ हो रहा है, अपने परिवार को भी शुद्ध भोजन जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव ही इस राष्ट्र की प्रगति को रास्ता है और इसके आधार पर ही भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है और जगतगुरु के आसन पर सुशोभित हो सकता है, इसके लिए हर किसान हर नौजवान और माताएं बहने अपने मन में सब मजबूत संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे,