प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली में वार्षिक क्रीड़ा समारोह में प्राचार्य प्रो.पंकज पंत के संरक्षण में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीडा कार्यक्रम की शुरुआत विगत वर्ष महाविद्यालय कीड़ा चैंपियन छात्र शान्ति द्वारा मशाल ज्योति भ्रमण से की गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 100-200-400-800-1500 मीटर दौड के साथ-साथ लम्बी कूद,ऊँची कूद, गोला,भाला,चक्का प्रक्षेप एवं इण्डोर क्रीड़ा में शतरंज,कैरम एवं बैडमिटंन में छात्र-छात्राओं की अलग-अलग दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग में विकास खाली तथा छात्रा वर्ग में नेहा को महाविद्यालय क्रीड़ा चैंपियन घोषित किया गया 100 मी.दौड़ में प्रथम स्थान विकास,द्वितीय शान्ति,तृतीय रोहित 200 मी० दौड़ में विकास प्रथम,शान्ति द्वितीय,रोहित तृतीय 400 मी. दौड़ में विकास प्रथम, रोहित द्वितीय,अमन तृतीय 800 मी. दौड़ में विकास प्रथम,रोहित द्वितीय,अमन तृतीय 1500 मी. दौड़ में विकास प्रथम, रोहित द्वितीय एवं अमन तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में 100 मी.दौड़ में नेहा प्रथम,साक्षी द्वितीय, प्रियंका तृतीय 200 मी.दौड में नेहा प्रथम,साक्षी द्वितीय,साक्षी तृतीय 400 मी.दौड़ में अंजना प्रथम,साक्षी द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेंक में प्रथम जयदीप बर्त्याल,द्वित्तीय विकास,तृतीय आयुष गोला फेंक में प्रथम जयदीप बत्वाॅल द्वितीय शान्ति कुमार,तृतीय विकास ऊँची कूद में प्रथम शान्ति,द्वितीय विकास,तृतीय आयुष चैस प्रतियोगिता में प्रथम सौरभ, द्वितीय आयुष,तृतीय साहिल कैरम प्रतियोगिता में प्रथम अमन बैडमिटन प्रतियोगिता में प्रथम साहिल रहे। छात्रा वर्ग में चक्का फेंक प्रथम अंजना,द्वितीय साक्षी तृतीय प्रिया लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रथम नेहा द्वितीय अंजना तृतीय प्रिया और कैरम प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका द्वितीय अर्चना तृतीय रितु बैडमिंटन एकल छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी द्वितीय आंचल तृतीय दिव्या रही। क्रीड़ा प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात प्राचार्य प्रो.पंकज पंत ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत एवं परिश्रम करने के लिए प्रेरणा दी। क्रीड़ा संयोजक डॉ. अनिल कुमार ने प्राचार्य प्रो. पंकज पंत,डॉ.संजीव कुमार जुयाल,डॉ.नन्दकिशोर चमोला के साथ-साथ सहयोगी टीम डॉ.रामानन्द उनियाल,डॉ.शशि चौहान,डॉ.अंशु सिंह,डॉ.राजेश भट्ट,डॉ.प्रवीण मैठाणी,के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों डॉ.वर्षा सिंह,डॉ.सुनिता मेहता,डॉ.कीर्ति गिल,डॉ.चन्द्रसुत हरिओम,डॉ.आयुष बत्वाॅल,डॉ.आरती रावत,डॉ.कंचन सहगल एव विजय कुमार, विक्रम सिंह कण्डारी,ललिता कण्डारी,नीरजेश कुमारी,प्रबल सिंह,अनिल कुमार,नवनीत सती,दीपक सिह,सतीश प्रसाद,विजयपाल,प्रदीप सिंह,मानवेन्द्र सिंह तथा छात्रसंघ अध्यक्ष,सचिव,प्रियांजली एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।