भारतीय किसान संघ ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की

चंपावत- भारतीय किसान संघ उत्तराखंड कुमार मंडल के चंपावत और पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के दूसरे प्रवास का पहला दिन प्रदेश के महामंत्री चौधरी कुंवरपाल सिंह प्रदेश प्रचार प्रमुख  नितिन शाही जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य  नवनीत मिश्रा  और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने  रुद्रपुर नगर सितारगंज विकासखंड के खराणा गांव में और चंपावत जनपद के चंपावत विकासखंड वनवास के गांव चंद्र फॉर्म में कार्यकर्ताओं से संपर्क करते हुए चंपावत स्थित संघ कार्यालय मादली पहुंचे, इस दौरान संगठन ने सदस्यता अभियान पूर्ण करके ग्राम समिति के फॉर्म और सदस्यता वाली बुक शीघ्र विकासखंड केदो पर जमा कर दें और राशि प्रांत के खाते में जमा कर दें साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होगा, जिसमें भारतीय किसान संघ ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की, नवयुवक बुजुर्ग चाहे हो जवान करो सो प्रतिशत मतदान मतदान का पर्व हम सबको है गर्व सभी कार्यकर्ता एक दूसरे से संपर्क करके 100% मतदान की योजना बनाएंगे साथ ही गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पहले मतदान फिर जलपान का विचार करना है जल संग्रह जल संरक्षण आज हो या कल हम सभी बचाएंगे जल जल ही जीवन है भारतीय किसान संघ का मानना है कि भगवान बलराम और भारत माता को साक्षी मानकर हम सब किसान संकल्प लेते हैं कि हम अपने-अपने जल स्रोतों को स्वच्छ रखते हुए उनका संरक्षण और संवर्धन करेंगे कृषि एवं जीवन के लिए शुद्ध जल की अनिवार्य आवश्यकता है इसलिए जल संरक्षण का रचनात्मक कार्य निस्वार्थ भाव से आजीवन और इस वृत का हम हमेशा पालन करेंगे भारत माता की जय इस मौके पर श्रीमान सुरेश रैना श्रीमान जगदीश फौजी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया