गरीब छात्राओं को उच्च शिक्षा में मदद करेगा दीपाली फाउंडेशन

शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रुप से कमजोर बस्ती के बच्चों के बीच अलख जगा रहा है- दीपाली फाउंडेशन

देहरादून, दीपाली फाउंडेशन संस्था का कार्य विस्तार को लेकर बैठक मुख्य कार्यालय ब्राह्मण वाला देहरादून में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई संस्था की अध्यक्ष संस्थापक प्रीति शुक्ला ने अपना विचार न्यास की टीम के साथ साझा किया राधा शिशु वाटिका पूर्व प्राथमिक विद्यालय दीपाली फाउंडेशन का उपक्रम न्यूनतम शुल्क उच्चतम शिक्षा एवं कन्या पूजन पर चर्चा हुई प्रीति शुक्ला ने बताया कि हमारी संस्था 9 अप्रैल 2024 न्यूनतम शुल्क उच्चतम शिक्षा राधा शिशु वाटिका में संपन्न परिवार के एवं सेवा बस्ती के बालक बालिकाएं भी सम्मिलित होंगे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें। समाज के लिए कुछ करें। इसी उद्देश्य से दीपाली फाउंडेशन पिछले 5 साल से निस्वार्थ शिक्षा संस्कार स्वावलंबन का कार्य कर रहा है। देहरादून महानगर में आर्थिक रुप से कमजोर बस्तीयों में न्यास के बाल शिक्षा संस्कार केंद्र, किशोरी, महिला प्रशिक्षण केंद्र चल रहे। यहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा संस्कार स्वावलंबन का कार्य निरंतर चल रहा है। कोई सरकारी मदद नहीं ली जा रही है
पंजीकृत संस्था के माध्यम से यहां कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। दो-दो घंटे क्लास लगती है। कॉपी-किताब से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। यहां पढ़ाने वाले आसपास के स्कूलों के शिक्षक शिक्षा दान की भावना से काम करते हैं। बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता,
श्रीमती प्रीति शुक्ला ने बताया कि जो गरीब छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं, उनके लिए भी विचार विमर्श जारी है
शिशु वाटिका मेंअभिभावक से सांकेतिक रूप में मासिक शुल्क 100 रुपये जमा होगा ताकि उनमें भी जिम्मेदारी की भावना बनी रहे। यहां पढऩे वाले बच्चों का नामांकन पास के स्कूलों में भी कराया जाता है।
बैठक में संजय मंगाई प्रवक्ता, संदीप श्रीवास्तव,वंदना रावत, राजू चेट्टी,
दीपाली एवं डॉ0 अमित अग्रवाल संरक्षक दीपाली फाउंडेशन निदेशक प्रौधोगिकी संस्थान, गोपेश्वर के मार्गदर्शन से व अन्य संस्था से जुड़े हुए पदाधिकारी उपस्थित रहे।