* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज युवा संगम चरण-IV का प्रतिनिधित्व करने वाले और उत्तराखंड राज्य के लिए नोडल संस्थान एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रतिनिधियों को तमिलनाडु के राज्यपाल,रवींद्र नारायण रवि के साथ एक समृद्ध और पारस्परिक संवाद सत्र में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ। उत्तराखंड के छात्रों ने राज्यपाल को पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी और केदारनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संवाद सत्र के दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ.सीतारमन ने स्वागत भाषण दिया। राज्यपाल ने उत्तराखंड के छात्र प्रतिनिधियों को काशी तमिल संगमम और सौराष्ट्र तमिल संगमम प्रदान किया। उत्तराखंड के छात्रों ने उत्साहपूर्वक तमिलनाडु में युवा संगम यात्रा के अपने अनुभव साझा किये। युवा संगम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कंडारी ने बताया कि आज उनकी तमिलनाडु और पुडुचेरी की सात दिवसीय यात्रा का दूसरा दिन था। अप्रैल माह में तमिलनाडु की टीम सात दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड आयेगी,तमिलनाडु टीम की मेजबानी एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा की जायेगी। राजभवन में छात्रों के साथ डॉ.नरेश कुमार,डॉ.नितिन बिष्ट,डॉ.रुक्मणि और डॉ.नितेश मौजूद रहे।