* प्रदीप कुमार
देहरादुन/ श्रीनगर गढ़वाल। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल अकेले ऐसे अधिकारी हैं, जिनको 26 जनवरी 2024 के दिन मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने के लिए राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं से लगभग 75 आमंत्रण प्राप्त हुए हैं, परंतु इस सब के बीच उन्होंने जिस विद्यालय पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज भट्टीसेरा में कक्षा छठवीं से दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त की उसके आमंत्रण को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। शिक्षक एवं खिर्सू के जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र ने बताया कि डॉ.घिल्डियाल 25 जनवरी को देहरादून से चलेंगे और अपराह्न में चमोली जनपद के थराली विकासखंड की ग्राम सभा रायकोली में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रसन्नता में क्षेत्र के 12 गावों की ग्राम सुधार समितियों एवं मंदिर समितियों द्वारा आयोजित श्री राम कथा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे और रात्रि विश्राम रूद्रप्रयाग में करेंगे।
कैलाश चंद्र ने बताया कि सहायक निदेशक सुबह रुद्रप्रयाग से चलकर ठीक 9:30 बजे पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज भट्टीसेरा में “चीफ गेस्ट “के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे, बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि को “गार्ड ऑफ ऑनर” भी दिया जाएगा ,और उनके सामने प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न देशभक्ति एवं लोक संस्कृति से जुड़े हुए साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
साथ ही अपनी विशेष इच्छा पर सहायक निदेशक डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा अपने उन गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने सन 80 के दशक में उनको इस विद्यालय में पढ़ाया था,अपने प्रिय छात्र के शिक्षा विभाग में ही उच्च पद पर पहुंचने एवं “उत्तराखंड ज्योतिष रत्न” के रूप में अंतरराष्ट्रीय जगत में विख्यात होने के बावजूद विनम्रता बनाए रखने से गुरुजनों एवं क्षेत्रीय जनता विशेषकर युवा वर्ग में उनसे मिलने के लिए बड़ा उत्साह है।
दूसरी तरफ ग्राम सभा कफोली के ग्राम गोस्तू में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के संयोजक खुशाल सिंह बुटोला ने बताया कि अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला में सहायक निदेशक दोपहर 1:30 बजे ग्राम सभा कफोली के ग्राम गोस्तू में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सांस्कृतिक मेले में क्षेत्र के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं महिला मंडलियों द्वारा आयोजित भजन संध्या प्रतियोगिताओं का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करेंगे, और सायंकाल विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर राजधानी देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम में प्रबन्धक कुलदीप बुटोला इंटर कॉलेज भटीसेरा, संजय पटवाल अध्यक्ष अभिभावक संघ, प्रधानाचार्य संजय कुमार, ग्राम प्रधान गजेली सरिता बुटोला, ग्राम प्रधान कफोली बन्दना रावत, महिला मंगल दल गजेली, महिला मंगल दल कफोली, पूर्व अध्यापक धूम सिंह बुटोला, पूर्व प्रधानाचार्य पी.एस.नेगी, पुष्कर सिंह रावत, अर्जुन सिंह बिष्ट, व्यायाम शिक्षक गजपाल सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित रहेंगे।