उत्तराखण्ड पवेलियन बना आईएफएफआई 2024 के फिल्म बाजार में आकर्षण का केंद्र, फिल्म नीति की सराहना

 

गोवा, 23 नवंबर 2024: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2024 के फिल्म बाजार में उत्तराखण्ड पवेलियन खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। पवेलियन में राज्य की नई फिल्म नीति के बारे में जानकारी देने के लिए कई प्रमुख फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक, अभिनेता और अन्य फिल्म उद्योग से जुड़ी हस्तियाँ एकत्र हुईं।

उत्तराखण्ड पवेलियन में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई फिल्म नीति को बेहद सकारात्मक बताया। पांडेय का कहना था कि इस नीति के सकारात्मक परिणाम जल्दी ही सामने आएंगे और इससे राज्य में फिल्म उद्योग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

सुप्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसियेशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा और अन्य सदस्य सुषमा शिरोमणी, निशांत उज्ज्वल, और विनोद कुमार गुप्ता ने भी उत्तराखण्ड पवेलियन पर आकर राज्य की फिल्म नीति की सराहना की और इसके संभावित प्रभावों पर चर्चा की।

इस अवसर पर कई प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियाँ भी पवेलियन में पहुंचीं। इनमें सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता निमाई बाली, फिल्म प्रोड्यूसर श्रवण मोहत्रर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त सिनेमेटोग्राफर सुभाई नल्लामुथु, सागर वर्ल्ड मल्टीमीडिया प्रा. लि. के निदेशक शिव सागर (रामानंद सगर के बेटे), अभिनेत्री एवं प्रोड्यूसर आरुषि निशंक, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक विदिशा मुखर्जी और महाराष्ट्र फिल्म स्टेज एंड कल्चर डेवलपमेंट लि. के जॉइंट मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. धनंजय सावलकर प्रमुख थे। इन सभी ने उत्तराखण्ड की फिल्म नीति पर विस्तार से चर्चा की और राज्य के फिल्म उद्योग के विकास के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उत्तराखण्ड पवेलियन के माध्यम से राज्य की फिल्म नीति और इसके लाभों को साझा किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में राज्य में फिल्म निर्माण और फिल्म पर्यटन को एक नई दिशा मिल सकती है।