गोस्तू में नवनिर्मित बिनसर महादेव मंदिर में पूजा का शुभारंभ करेंगे केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी*

* प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। बिनसर महादेव मंदिर का निर्माण गुप्तेश्वर महादेव धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति ग्राम गोस्तू द्वारा किया गया है।

समिति के मुख्य संयोजक खुशाल सिंह बुटोला ने बताया कि मंदिर में पांच दिवसीय देवोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जोकी 23 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक चलेगा।
मंदिर में पूजा का शुभारंभ 23 जनवरी 2024 को केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग के कर कमलों द्वारा होगा।
इस पांच दिवसीय कार्यक्रमों में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं भूमिया देव पूजन का कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर विभिन्न कीर्तन मंडलियों (ग्राम -गोस्तु ग्राम -सौड गजेली ग्राम- कफोली एवं श्रीकोट) द्वारा कीर्तन/भजन किए जाएंगे एवं 26 जनवरी 2024 को पब्लिक इंटर कॉलेज भट्टी शेर एवं प्राइमरी स्कूल लंगालियों बगड़ के छात्र-छात्राओं द्वारा देव स्तुति बन्धना की जाएगी।
इसके बाद उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका दीपा नगरकोटी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम एवं रात्रि को वैदिक जागर सम्राट गीता राम कसंवाल द्वारा जागरण किया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड सरकार के संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक आचार्य डॉ. चंण्डी प्रसाद की घिल्डियाल एवं क्षेत्र के गणमान्य लोक उपस्थित रहेंगे।
इस पावन अवसर पर समिति के द्वारा क्षेत्र के सभी गांव को आमंत्रित किया है एवं समिति द्वारा पांचो दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।