प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद की दोनों विधान सभाओं के अंतर्गत सभी मतदाताओं को अपने मत प्रयोग करने तथा पिछले निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदेय प्रतिशत बढ़ाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्वीप के तहत जन जागरूकता बढाने पर विशेष बल दिया।
विकास भवन में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन हेतु स्वीप के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों विधान सभाओं के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह ग्रामों में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु आयोजित की जानी वाली गतिविधियों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में शिक्षण संस्थाओं व अन्य संबंधित विभागों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान हेतु जन जागरूकता अभियान लगातार चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सभी आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्द्धन भट्ट, परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) बीके भट्ट, शिखा बिंदोला सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।