प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्त मुनि के तत्वावधान में आयोजित मां शारदा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के तीन दर्जन नौनिहालों को प्रस्तति पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में वक्ताओं द्वारा पर्यावरण, संस्कृति, आध्यात्मिक सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि अतुल मांडल पब्लिक हाई स्कूल तिलवाड़ा में आयोजित मां शारदा सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए पी जी कालेज रुद्रप्रयाग के प्राचार्य डॉ.बिक्रम बीर सिंह ने कहा कि सघर्ष जीवन पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। पर्यावरणविद डॉ.देव राघवेंद्र चौधरी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला समिति मनसूना के सचिव दलवीर सिंह नेगी ने कहा कि विगत बोर्ड परीक्षाओं में जनपद के नौनिहालों का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय रहा है। जीआईसी अगस्तमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के समारोहों से नौनिहालों का मनोबल बढ़ता है! केन्द्रीय विद्यालय अगस्त मुनि प्रधानाचार्य अदिति नेगी ने कहा कि जनपद के नौनिहालों बोर्ड परीक्षाओं में निरन्तर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। राजकीय कन्या बालिका इण्टर कालेज प्रधानाचार्य रागिनी नेगी ने मां शारदा सम्मान से सम्मानित होने वाले नौनिहालों को बधाई दी। सम्मान समारोह में मन्दाकिनी शरदोत्सव संरक्षक हर्षवर्धन बेजवाल, कार्तिकेय मन्दिर समिति उपाध्यक्ष बिक्रम नेगी, सांसद प्रतिनिधि नन्द जमलोकी, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल राणा, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी,ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्योति ने भी अपने विचार रखें। केदारनाथ दास सेवा मण्डल अध्यक्ष चन्द्र सिंह नेगी ने सेवा मण्डल के विगत 13 वर्षों के कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। सम्मान समारोह की अध्यक्षता अतुल माडल पब्लिक हाई स्कूल प्रधानाचार्य ललित मोहन रावत ने की जबकि संचालनवी.पी.बमोला ने किया। सम्मान समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता शिवचंद सिंह नेगी को बाबा केदारनाथ दास सेवा वार्षिक सम्मान तथा विगत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जन नौनिहालों को मां शारदा सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर गिरीश बेजवाल, कृपाल सिंह पंवार, प्रमेन्द्र रावत, देव बमोला, ओम प्रकाश बहुगुणा, दमयन्ती भटट्, वन पंचायत फापज सरपंच कुवर सिंह नेगी, विनीता रौतेला, विनोद रमोला, आशुतोष नेगी, राजेन्द्र गोस्वामी, देवी प्रसाद भटट्,शशिधर सेमवाल, कलावती बिष्ट,गुडडी देवी,प्रकाश चन्द्र भटट्,डी.एस.सजवाण,आनन्द सिंह बिष्ट,आशीष बहुगुणा,मंजू पंवार,गुजंन शर्मा,अनीता सेमवाल सहित विभिन्न विद्यालयों के नौनिहाल व परिजन परिजन मौजूद थे।