मेडिकल कॉलेज में विश्वकर्मा दिवस एवं देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हुआ पूजन, कार्यक्रम हवन-यज्ञ के साथ ऑपरेशन थियेटर में प्रयोग होने वाले सभी औजारों व संयंत्रों की हुई पूजा

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल के ओटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं एनेस्थिसिया विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं एएमएस डॉ. सुरिन्द्रर सिंह ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हवन यज्ञ किया। वहीं विश्वकर्मा जयंती पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर डॉक्टरों ने उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की गई। हवन-यज्ञ के साथ ऑपरेशन थियेटर में प्रयोग होने यंत्रों एवं मशीनों की पूजा की गई।
एनेस्थिसिया विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत जी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्णाण के देवता कते है। विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना गया है। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, सब भगवान विश्वकर्मा की देन है। इस कारण से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होने एनेस्थिसिया विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा दिवस एवं देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को धूमधाम मनाने पर सभी संकाय सदस्यों एवं फैकल्टी की सराहना की। इस मौके पर एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. सत्येन्द्र यादव, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. वरूण प्रसाद, डॉ. इशिता, डॉ. ललित पाठक, डॉ. प्रतिक्षा, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. भुवन, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ. अर्जुन सिंह, रवि वर्मा, लोकेन्द्र शर्मा, यातम चंद, मुकेश, दीपक सहित तमाम स्टॉफ मौजूद था। वहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा – दिवस के रूप में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के ब्लड़ बैंक / सेंटर द्वारा श्रीनगर के अदिति वैडिंग प्वाइंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा 30 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर ब्लड़ बैंक सेंटर के प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, डॉ. दीपा हटवाल, टैक्नीशियन अमित कांत, अनूप सती, भावना, दीपक भट्ट आदि मौजूद थे।