श्रवण बाधित जन सभी खेलों में बढ़ रहे हैं आगे – सुनील गामा

*श्रवण बाधित जन सभी खेलों में बढ़ रहे हैं आगे मुख्य अतिथि मेयर जनपद देहरादून सुनील गामा।*
*सभी बालिकाएं खेलकूद में नहीं रहेगी पीछे हमारा उद्देश्य प्रत्येक दिव्यांग बालिकाओं को भी खेल में आगे बढ़ना। विशिष्ट अतिथि निरुपमा रावत सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं प्रांत महिला प्रमुख सक्षम प्रांत उत्तराखंड।
*हमारा प्रयास कोई भी श्रवण बाधित किसी भी क्षेत्र में ना रहे पीछे दिव्यांगजन का जो चहुंमुखी विकास हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड डेफ वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश ग्रोवर।*
*आगामी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में श्रवण बाधितजन करेंगे प्रतिभाग उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी फॉर द डेफ कर रही है निरंतर प्रयास- शक्तिपुंडीर सचिव यूएसएसडी*
*दिव्यांगजन न केवल खेल में अपितु हर क्षेत्र में सीख कर बढ़ रहे हैं आगे देवभूमि बधिर संगठन हरिद्वार अध्यक्ष संदीप अरोड़ा जिला अध्यक्ष सक्षम हरिद्वार।*
*सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं दिव्यांगजन विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है दिव्यांगजन खेलों को भी कर रहे है प्रोत्साहित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून। नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून एवं प्रांत सह सचिव सक्षम प्रांत उत्तराखंड।*
१२ वी श्रवण बाधित जन उत्तराखंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ द डैफ एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वासन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम),
उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन तथा दून डिफरेंटली एबल्ड ट्रस्ट के मार्गदर्शन में आज मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड देहरादून मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा सभी श्रवण बाधित बालकों को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार उनका पूर्ण सहयोग करेगी और यह सुनहरा अवसर है कि वह खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं और सरकार द्वारा निश्चित खेल कोटे के तहत भी लाभ उठाएं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनंत प्रकाश मेहरा प्रबंधक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून ने बताया हमारे बच्चे किसी भी प्रकार से किसी भी दिशा में पीछे नहीं है उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है पढ़ाई के क्षेत्र,खेल के क्षेत्र, रोजगार के क्षेत्र में वह आगे बढ़ रहे हैं और हमारा प्रयास है कि सरकार द्वारा दिव्यांग बालकों को खेल की और अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और बच्चों का चहुंमुंखी विकास हो रहा है।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ़ द डेफ के सचिव शक्ति सिंह पुंडीर (श्रवण बाधित) ने बताया प्रत्येक वर्ष हम उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराते हैं प्रतियोगिताओं में यह बैडमिंटन की प्रतियोगिता भी स्टेट लेवल की 12वीं चैंपियनशिप प्रतियोगिता इस वर्ष कराई जा रही है।
डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथि जन उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर, अनंत मेहरा प्रांत सह सचिव सक्षम उत्तराखंड, प्रांत महिला प्रमुख सक्षम निरुपमा रावत, संदीप अरोड़ा देवभूमि बधिर एसोसिएशन हरिद्वार, प्रेम कुमार पैरा कोच उत्तराखंड,१२ वी श्रवण बाधित जन उत्तराखंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ द डैफ एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वासन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम),
उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन तथा दून डिफरेंटली एबल्ड ट्रस्ट के मार्गदर्शन में आज मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड देहरादून मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा सभी श्रवण बाधित बालकों को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार उनका पूर्ण सहयोग करेगी और यह सुनहरा अवसर है कि वह खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं और सरकार द्वारा निश्चित खेल कोटे के तहत भी लाभ उठाएं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनंत प्रकाश मेहरा प्रबंधक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून ने बताया हमारे बच्चे किसी भी प्रकार से किसी भी दिशा में पीछे नहीं है उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है पढ़ाई के क्षेत्र,खेल के क्षेत्र, रोजगार के क्षेत्र में वह आगे बढ़ रहे हैं और हमारा प्रयास है कि सरकार द्वारा दिव्यांग बालकों को खेल की और अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और बच्चों का चहुंमुंखी विकास हो रहा है।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ़ द डेफ के सचिव शक्ति सिंह पुंडीर (श्रवण बाधित) ने बताया प्रत्येक वर्ष हम उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराते हैं प्रतियोगिताओं में यह बैडमिंटन की प्रतियोगिता भी स्टेट लेवल की 12वीं चैंपियनशिप प्रतियोगिता इस वर्ष कराई जा रही है।
डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथि जन उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर, अनंत मेहरा प्रांत सह सचिव सक्षम उत्तराखंड, प्रांत महिला प्रमुख सक्षम निरुपमा रावत, संदीप अरोड़ा देवभूमि बधिर एसोसिएशन हरिद्वार, प्रेम कुमार पैरा कोच उत्तराखंड एवं अभिभावक जन, परवीन, प्रधानाचार्य नन्ही दुनिया वेद प्रकाश, नन्ही दुनिया एवं बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग में पढ़ रहे उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों देहरादून उधम सिंह नगर ऋषिकेश हरिद्वार पोड़ी गढ़वाल उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ आदि से प्रतिभागी करने पहुंचे 50 से अधिक श्रवण बाधित बालकों ने एवं बालिकाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित किया।
*प्रतियोगिता में रिजल्ट निम्न प्रकार रहा।*
*जूनियर गर्ल्स में*
प्रथम हिमानी जोशी हल्द्वानी
द्वितीय सरिया
तृतीय श्रेणी कोमल
चतुर्थ श्रेणी मोनिका ने प्राप्त की।
*बॉयज जूनियर में*
हर्षित चंद पिथौरागढ़ प्रथम
दीपक कुमार बजाज इंस्टीट्यूट द्वितीय जबकि हिमांशु ने तृतीय
एवं चतुर्थ श्रेणी में मानस एवं आकाश नेगी रहे।

*गर्ल्स सीनियर में*
प्रेरणा खाती प्रथम देहरादून
खुशबू जिंदल रुद्रपुर द्वितीय
सकीना ऋषिकेश तृतीय श्रेणी जबकि नाजिश चतुर्थ श्रेणी प्राप्त कर आगे रहे।
*बॉयज सीनियर में*
प्रखर चमोली देहरादून-प्रथम
कार्तिक डोगरा देहरादून-द्वितीय
अभिषेक सिंह बिष्ट देहरादून- तृतीय जबकि चतुर्थ श्रेणी पर रक्षित रहे।

*सीनियर बॉयज डबल प्लेयर्स में*
प्रखर एवं अभिषेक- प्रथम
आकाश एवं हर्षित-द्वितीय
कार्तिक एवं रक्षित-तृतीय स्थान पर रहे।
*जूनियर-सीनियर गर्ल्स डबल प्लेयर्स में*
खुशबू एवं प्रेरणा-प्रथम
नाजिश एवं सकीना-द्वितीय
लक्ष्मी एवं निशा-तृतीय स्थान पर रहे।
*जूनियर बॉयज डबल्स में*,
दक्ष सिंह एवं दीपांशु-प्रथम
दीपक एवं शिवांग- द्वितीय
जुनोद एवं लकी-तृतीय स्थान पर रहे।