प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। एनएसयूआई छात्र संगठन ने शुक्रवार को देहरादून में सचिवालय कूच के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में मौन सत्याग्रह किया। साथ ही सीयूईटी में पहाड़ के युवाओं को
50 प्रतिशत का आरक्षण देने की मांग भी की। बिड़ला परिसर में मौन सत्याग्रह से पूर्व कार्यकर्ताओं ने कहा कि
सीयूईटी के कारण केंद्रीय विवि में उत्तराखंड के छात्रों को प्रवेश मिलना मुश्किल हो गया है। कहा यदि विवि प्रशासन जल्द ही छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं देता है तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है।इस मौके पर सूरज नेगी, आकाश र॒तूड़ी, करणवीर फरूवाण, मोहित राणा, सोनी चौहान, साक्षी राणा, मयंक बहुगुणा, अमित प्रसाद भट्ट, दीपांशु पुरी, वीरेन नेगी, हिमांक, आकाश, अनुराग आदि मौजूद रहे।