क्षेत्राधिकारी श्रीनगर द्वारा ली गयी ग्राम सभा कलियासौड़ में सीएलजी मैम्बर्स की गोष्ठी।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम आज दिनांक 15.06.2023 को क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि कुमार सैनी द्वारा कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा कलियासौड़ के सीएलजी मैम्बर्स एवं ग्राम प्रधानों की मीटिंग ली गयी। सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित सभी का परिचय प्राप्त कर सभी समस्यायें सुनी गयी व सुझाव लिये गये। तत्पश्चात महिला सम्बन्धी अपराध, साइबर अपराध, नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव, नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए महिलाओं व युवतियों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देकर साइबर अपराध होने पर 1930, आपात सहायता पर डायल112 पर सूचना देने हेतु जानकारी के साथ युवाओं में नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव एवं नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
साथ ही सभी को अपने अपने गाँव के नजदीक सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस के साथ राहत व बचाव कार्य मे पुलिस का सहयोग करने, अपने अपने गाँव के नजदीक सड़क टूटने, मार्ग में मलबा आने व अन्य प्रकार की सूचना थाने में देने हेतु बताया गया यदि आप सक्रिय रहोगे तो ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी एवं सूचना संकलन तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।
उक्त गोष्ठी को दौरान प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कलियासौड़ अजय भट्ट मौजूद रहे।