2.01 ग्राम स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मोर्चरी बेस हॉस्पिटल के पास दौराने चेकिंग अभियुक्त विक्रांत बर्थवाल से लगभग 2.01 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार कर कोतवाली श्रीनगर पर नियमानुसार NDPS एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मैक को स्थानीय युवाओं व मजदूरों को भी ऊंचे दाम पर बेचता हैं।
पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग भी आम जन के बीच की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पता
विक्रांत बर्थवाल (उम्र-29 वर्ष) पुत्र स्व0 सुधीर बर्थवाल, निवासी- सुलोचना सदन नियर, बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर, पौडी गढ़वाल।
बरामद माल
2.01 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर
2. मुख्य आरक्षी 229 cp संजय कुमार
3. आरक्षी 372 cp प्रदीप नोटियाल