गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आज पौड़ी जिले के पैठाणी मंडल में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें श्रीनगर विधानसभा के समस्त किसान पहुंचे हुए थे इस अवसर पर भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने बताया कि किसान के कारण ही आज हम जिंदा हैं उनकी मेहनत के कारण ही हमें भरपेट भोजन प्राप्त होता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं निकाली है जिसमें स्वरोजगार सहित सहकारिता के तहत बिना ब्याज के ऋण दिया जाना आदि हैं ,डीसीबी अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने समस्त किसानों का किसान चौपाल में पहुंचने पर आभार एवं धन्यवाद जताया और कहा कि उत्तराखंड सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा जो बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है उससे बहुत सारे किसानों ने लाभ लिया है और आगे भी लेते रहेंगे उन्होंने बिना ब्याज के किसानों को ऋण उपलब्ध कराने पर श्रीनगर विधानसभा के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार भी जताया किसान चौपाल में जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, पैठाणी मंडल अध्यक्ष आनंद नेगी , खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल, थलीसैंण मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महा जनसम्पर्क अभियान के तहत पैठाणी में होने वाली किसान चौपाल में जिला अध्यक्षा सुषमा रावत व उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी, अध्यक्ष किसान मोर्चा व सदस्य जिला पंचायत अमर सिंह नेगी ,जिला प्रभारी किसान मोर्चा नरेंद्र डंडरियाल, पैठानी मंडल अध्यक्ष आनंद नेगी , पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, प्रियंका रावत आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य गणेश राठी नेगी ने किया।