Share this Post

1. सीबीएसई परिणाम पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी विद्यार्थियों को बधाई

नई दिल्ली, 13 मई (पीआईबी):प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए इसे “सच्चे प्रयास का परिणाम” बताया।

2. प्रधानमंत्री बोले: आज का दिन माता-पिता और शिक्षकों को समर्पित

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस सफलता में सिर्फ छात्रों का नहीं, बल्कि उनके माता-पिता, शिक्षक और मार्गदर्शकों का भी बड़ा योगदान है।
“आज का दिन उन सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का है, जिन्होंने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में भूमिका निभाई,” उन्होंने कहा।

3. अंकों से निराश न हों, आपकी शक्ति मार्कशीट से कहीं आगे है: मोदी

जो छात्र अपेक्षित अंक नहीं ला पाए हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री ने विशेष संदेश देते हुए कहा:

“एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी शक्ति मार्कशीट से आगे कहीं दूर तक जाती है।”
प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बनाए रखने और आशावादी सोच के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।

4. एक्स पर ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को पीएम मोदी ने किया संबोधित

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर अपने युवा मित्रों को संबोधित करते हुए लिखा:

“प्रिय #ExamWarriors,
सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!”
उन्होंने आगे लिखा कि देश को आप पर गर्व है और आने वाले अवसरों में भी आप इसी तरह सफलता अर्जित करें।

5. आत्मविश्वास और जिज्ञासा से आगे बढ़ें: मोदी की प्रेरणा

प्रधानमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सिर्फ एक परीक्षा या अंक नहीं, बल्कि सीखने की निरंतर यात्रा और जिज्ञासा महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहने और समाज व राष्ट्र के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी।

6. परिणाम दिवस को आत्ममंथन और संकल्प का दिन मानें: प्रधानमंत्री

मोदी ने परिणाम दिवस को केवल जश्न का दिन नहीं, बल्कि आत्मविश्लेषण और भविष्य की योजनाएं बनाने का दिन भी बताया।
उन्होंने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं की ओर कदम बढ़ाने का अवसर है।

7. शिक्षा नहीं, मूल्य आधारित विकास हो असली लक्ष्य: मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में यह भी दोहराया कि शिक्षा का अंतिम लक्ष्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और आत्म-विकास होना चाहिए
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अंदर के संवेदनशील नागरिक को जागृत करें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।

 

By admin