Share this Post

1. प्रधानमंत्री ने आदमपुर वायुसेना स्टेशन पर सैनिकों से की सीधी बातचीत

आदमपुर/नई दिल्ली, 13 मई (पीआईबी): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज आदमपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर पहुंचकर बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से संवाद किया। उन्होंने सशस्त्र बलों के पराक्रम और साहस की सराहना करते हुए कहा कि “भारत माता की जय” कोई नारा नहीं, बल्कि हर सैनिक की शपथ है, जो देश की मर्यादा और सम्मान के लिए जीवन दांव पर लगाता है।

2. ऑपरेशन सिंदूर: भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिमूर्ति

प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को साधारण सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक दृढ़ता, स्पष्ट नीयत और निर्णायक क्षमता का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि जब हमारी बेटियों के सिंदूर पर आंच आई, तो हमने आतंकवादियों को उनके ठिकानों में घुसकर कुचला। ऑपरेशन के दौरान 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

3. ‘भारत माता की जय’ की गूंज से कांपते हैं दुश्मन: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारतीय सेना ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष करती है, तो दुश्मन की रीढ़ में सिहरन दौड़ जाती है
उन्होंने कहा कि मिसाइलों की सटीकता, ड्रोन की मारक क्षमता और सैनिकों का शौर्य इस उद्घोष को शक्ति का प्रतीक बनाते हैं।
“आज भी अगर कोई परमाणु ब्लैकमेल की सोचता है, तो हमारी सशस्त्र सेना जवाब देना जानती है,” उन्होंने कहा।

4. आतंक के आकाओं को दिया गया विनाश का स्पष्ट संदेश

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि भारत अब आतंकवाद और उसे संरक्षण देने वाली सरकारों में अंतर नहीं करता
“अब अगर आतंकवाद हुआ, तो जवाब मिलेगा और वह जवाब हमारी शर्तों पर, हमारे तरीके से होगा,” उन्होंने दोहराया।
उन्होंने कहा कि भारत की नई नीति अब दुनिया के सामने स्पष्ट है—आतंक का जवाब केवल निर्णायक कार्रवाई है

5. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने बढ़ाया देश का गौरव

प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर एयरबेस, लॉन्च पैड और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया
उन्होंने कहा कि भारत की सटीक मिसाइलें और आधुनिक युद्ध प्रणाली ने दुश्मन को चौंका दिया और पाकिस्तान का हर प्रयास विफल कर दिया गया।
20 मिनट में पूरा ऑपरेशन, शून्य कोलैटरल डैमेज – यही है नया भारत,” उन्होंने जोड़ा।

6. सैनिकों और तकनीक का समन्वय बना भारत की नई ताकत

प्रधानमंत्री ने सराहना की कि भारतीय सशस्त्र बल अब केवल बंदूकों से नहीं, बल्कि डेटा, ड्रोन और सटीक तकनीक से युद्ध लड़ते हैं
उन्होंने कहा कि ‘आकाश’ जैसे स्वदेशी प्लेटफॉर्म और ‘एस-400’ जैसी अत्याधुनिक प्रणाली ने भारत को एक अजेय सुरक्षा कवच प्रदान किया है।
“ये नया भारत है – हथियारों की ताकत और सामरिक कौशल का संगम,” उन्होंने कहा।

7. भारत शांति चाहता है, लेकिन युद्ध के मैदान में जवाब देना भी जानता है

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन अगर मानवता पर हमला हुआ, तो भारत जवाब देने में संकोच नहीं करेगा
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आगे कोई आतंकवादी गतिविधि करता है, तो भारत का जवाब निर्णायक, तीव्र और हमारी शर्तों पर होगा
“ये नया भारत है, जो इतिहास भी लिखता है और इतिहास बदलता भी है,” प्रधानमंत्री ने कहा।

समापन: प्रधानमंत्री ने दी सैनिकों को बधाई, राष्ट्र किया गर्व अनुभव

प्रधानमंत्री ने वायुसेना, थलसेना, नौसेना, बीएसएफ और सभी सुरक्षा बलों को सलाम करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने देश को गौरवान्वित किया है
उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों को राष्ट्र की ओर से धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।

By admin