केदार वेली चिल्ड्रेन एकेडमी सुमाड़ी, तिलवाड़ा का तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ

 

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

जखोली-रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल :- केदार वेली चिल्ड्रेन एकेडमी सुमाड़ी तिलवाड़ा का तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ ही सम्पन्न हो गया है। रविवार को केदार वेली चिल्ड्रेन एकेडमी के तीसरे वार्षिकोत्सव समारोह का रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य वाचस्पति सेमवाल,एकेडमी के अध्यक्ष कपूर सिंह रावत व संस्थापक एस.सिलोड़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर विधायक चौधरी ने विद्यालय से सैंनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई किये चार छात्राओं को सम्मानित किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालय भवन का लोकार्पण करते हुए विद्यालय विकास के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनाना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों के विकास के लिए सभी अभिभावकों को आगे आने का आह्वान किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने विद्यालय के लिए हर संभव सहयोग देने की बात की है। समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष कपूर सिंह रावत,संस्थापक लक्ष्मी प्रसाद सिलोड़ी व प्रधानाचार्य बीपी सती ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की है। कार्यक्रम में जिपंस ज्योति देवी, क्षेपंस सीमा बिष्ट,सभासद संजय रावत,सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह नेगी, पूर्व जिपंस देवेश्वरी नेगी, पूर्व जिपंस शांति भट्ट, आईटी सेल प्रभारी राम लाल नौटियाल,पूजा सेमवाल सहित कई अभिभावक , जनप्रतिनिधि व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सती ने किया है।
फोटो परिचय -20जेएकेएच 1,2,3 केदार वेली चिल्ड्रेन एकेडमी सुमाड़ी तिलवाड़ा के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते नन्हे मुन्ने बच्चे।