Share this Post

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। 7 फरवरी 2025-राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज,श्रीनगर गढ़वाल इकाई द्वारा एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर एचएनबी बेस अस्पताल,श्रीनगर गढ़वाल के ब्लड बैंक में संपन्न हुआ,जिसमें कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह आयोजन प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय विक्रम सिंह के मार्गदर्शन और नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस शिविर का समन्वय डॉ.अमन भारद्वाज द्वारा किया गया,जिन्होंने संपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया। रक्तदान करने वाले प्रमुख योगदानकर्ताओं में जतीन फुलेरा,मोहित,कनिष्का,अमन,हर्ष,अभय सहित कई एमबीबीएस छात्रों ने भाग लिया और मानव सेवा की भावना को आगे बढ़ाया।रक्तदान शिविर की सफलता में एचएनबी बेस अस्पताल,श्रीनगर गढ़वाल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सतीश कुमार का विशेष सहयोग रहा,जिन्होंने रक्तदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) की ओर से इस सफल आयोजन के लिए सभी रक्तदाताओं,सहयोगियों एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। यह शिविर न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए एक संजीवनी साबित होगा बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

By admin