भारतीय किसान संघ देहरादून जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न
देहरादून,देहरादून की जिला कार्यसमिति भारतीय किसान संघ की बैठक भगवानपुर स्थित ग्लोबल मैरिनटाइन इंस्टीट्यूट में जिला अध्यक्ष द्वारिका सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला मंत्री नवीन चौहान के संचालन में संपन हुई। इस अवसर पर केंद्रीय अधिकारी बहन सविता मोर जी ने संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने के लिए ग्राम समितियों की नियमित मासिक बैठक पर जोर दिया । प्रत्येक बैठक के आरंभ मैं ध्वज अवश्य लगाया जाना चाहिए और किसान गीत भी गाया जाना चाहिए। उन्होंने किसान संघ के उत्सव यथा भगवान बलराम जयंती, किसान दिवस, गोपाष्टमी, भारत माता पूजन 26 जनवरी और 4 मार्च स्थापना दिवस पर विस्तार से चर्चा की। किसान दिवस भगवान बलराम जयंती 2 सितंबर को भारतीय किसान संघ का झंडा हमारी ग्राम समिति हर घर पर लगाया जाएगा इसके अलावा अभ्यास वर्ग 15 अक्टूबर को होगा 16 17 18 सितंबर युवा सम्मेलन होगा।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय मंत्री मगतू सिंह प्रदेश मंत्री राजेंद्र सकलानी प्रदेश महिला प्रमुख ममता राणा जिला महिला प्रमुख शीतल पांडे, संगीता पांडे युवा जिला प्रमुख सिकंदर सिंह रावत जिला कोषाध्यक्ष मदनलाल काला, सर्वेश पैन्यूली संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सहमंत्री चौधरी जगपाल सिंह, राजेश कुमार काला सह मंत्री सतपाल सिंह चौहान, जिला प्रचार प्रमुख सुरेंद्र नाथ भट्ट,, जैविक प्रमुख अनिल भट्ट आदि ने आजादी महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया, किसान संघ का कोई भी घर बिना तिरंगा के नहीं रहेगा हर घर पर तिरंगा लगेगा।