भारतीय किसान संघ को मजबूत करने का संकल्प लिया

भारतीय किसान संघ को मजबूत करने का संकल्प लिया

भारतीय किसान संघ के नए जनसंपर्क अभियान में  चक कलुआ गांव में  सुधीर चड्ढा  हरीकृष्ण श्रद्धा जो नैनीताल जनपद के कालाढूंगी विकास खंड का गांव है गौशाला में देसी गांयो का का दर्शन किया गया देसी में सभी दर्जनों से ज्यादा साहिवाल गाय थी ,साहिवाल गाय बछड़े बछिया देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दे रहे हैं जो संघ का एक महत्वपूर्ण आयाम है साथ ही बीज शोधन का कार्य अभी कर रहे हैं ,यह विशन का एक महत्वपूर्ण आयाम है,

जसपुर, भारतीय किसान संघ उधम सिंह नगर के जसपुर काशीपुर के दोहोरी परसा तथा नैनीताल जनपद की रामनगर तहसील के नयागांव चौहान मैं नया संपर्क करके किसान ही राष्ट्र निर्माता है नित्य खेत को जाता है अपना फर्ज निभाता है और इसकी करें वंदना इस कोशिश नवा ले हम इसके सम्मुख हाथ जोड़कर जीवन सफल बना ले, हम संपर्क योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा रामपुर टांडा तहसील के गांव एप्पल गढ़ निवासी खंड शारीरिक प्रमुख श्रीमान प्रताप सिंह जी और श्रीमान जितेंद्र सैनी सोनू शर्मा के साथ जसपुर के नगर संयोजक कपिल लोहारी यश कुमार टीकाराम ऋषि पाल जयपाल सिंह कृष्णपाल विनोद कुमार रामनगर तहसील के पंपापुर स्थित माधव कुंज संघ कार्यालय पर संगठन के विस्तार की चर्चा करते हुए श्रीमान गौतम जी चौधरी जगत सिंह सुरेंद्र सिंह आनंद बिष्ट नारायण रावत गणेश कांडपाल बीएफ बंगाली दामोदर कांडपाल सुनील फुलारा आनंद नेगी राजीनी अपने विचार व्यक्त किए और भारतीय किसान संघ को मजबूत करने का संकल्प लिया इस दौरान सभी से देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने पर जोर दिया गया इस अवसर पर वृक्षारोपण करके कुल नए पेड़ों को बच्चों की तरह पालने का संकल्प भी दिलाया और किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड जल बचत के लिए संकल्प दिलाते हुए कृषि देवता भगवान बलराम जी एवं भारत माता को साक्षी मानकर हम सब किसान संकल्प लेते हैं कि हम अपने अपने जल स्रोतों को संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे कृषि एवं जीवन के लिए शुद्ध जल की अनिवार्य आवश्यकता है इस व्रत का हमेशा आज अनुपालन करेंगे भारत माता की जय का संकल्प दिलाया हर परिवार में देसी गाय पालने का निर्णय लिया गया हर परिवार के हर व्यक्ति के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करेंगे यह विचार क्या गया, नयागांव चौहान स्थित शिव मंदिर पर भारतीय किसान संघ द्वारा का भी आयोजन किया गया और उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण की योजना है वितरित किया ,