बारहवीं की कक्षा में स्कालर्स एकेडमी के होनहार छात्र वैष्णव अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने स्कूल का तो नाम रौशन किया

रूडकी।सीबीएसई बोर्ड में शिक्षा नगरी के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पूरे प्रदेश में जो ख्याति अर्जित की है,उससे प्रत्येक रूडकीवासी गर्व महसूस कर रहा है।बारहवीं की कक्षा में स्कालर्स एकेडमी के होनहार छात्र वैष्णव अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने स्कूल का तो नाम रौशन किया ही है,वहीं अपना व अपने परिवार के इतिहास में भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है।नगर निगम रूडकी निर्माण विभाग में कार्यरत वैष्णव के पिता प्रवीण अग्रवाल व माता अर्चना ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका पुत्र कभी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर कुल का नाम रौशन करेगा।उसके दादा स्वर्गीय सुशील अग्रवाल भी रूडकी नगर पालिका कर विभाग में सेवारत रह चुके हैं।वैष्णव की रुचि शुरू से ही अर्थशास्त्र में रही और उसका सपना है कि भविष्य में एक सफल चार्टेड अकाउंटेंट बन कर समाज व देश की सेवा करे एवं प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान दे सके।वैष्णव की अभूतपूर्व सफलता पर अकेडमी के चैयरमेन डॉ.श्याम सिंह नागयान,मेयर गौरव गोयल,निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है।