देहारादून,श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की योजना के अनुसार स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव एवं भारत माता का पूजन तथा स्वतंत्रता सैनिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरबर्टपुर श्री धनदेश उनियाल जी मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी मुख्य अतिथि धनदेश उनियाल को शॉल उड़ाकर भारत माता का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धनदेश उनियाल ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत माता को अँग्रेज़ो की दासता से मुक्त कराने के लिए लाखों लोगों ने अपने जीवन की आहुति दी। आज हम सभी को अपनी आजादी को अक्षुण बनाऐ रखने के लिए राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के लिए सँकल्प लेना चाहिए। आज छात्रों को राष्ट्रभक्ति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आलोक बिजल्वाण , अलका, हेमा, विभा, सुरेंद्र मदान, मुकेश कुमार, सत्यपाल, इनायत अली, संजय गैरोला, कुलदीप जोशी, अर्चना, मेघा, आभा, शिवानी,राजेश कुमार, उदित सिन्हा,रितु डबराल आदि उपस्थित रहे।