डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर के 11 बूथों पर मनाया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने 6 अप्रैल को श्रीनगर नगर निगम के 11 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर नगर निगम के डांग,भाक्तियाना,स्वीत,डुंगरीपंथ,कलियासौड सहित 11 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ.धन सिंह रावत ने सभी बूथों पर जाकर पार्टी का झंडा भी फहराया डांग और स्वीत में डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 22 लाख घरों को पानी दिया गया है, एनआईटी के लिए 25 करोड़ की लागत से पानी की व्यवस्था की गई है,धारी से खिर्सू गांव के लिए 30 करोड़ की योजना से पानी की व्यवस्था की जा रही है,5 लाख लोगों को उज्जवला कनेक्शन दिए गए हैं,10 लाख लोगों को किसान सम्मान निधि दी गई है,90 हजार महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ दिया गया है,आयुष्मान कार्ड का लाभ आम व्यक्ति को मिल रहा है,अस्पताल में डायलीसिस निःशुल्क कराया जा रहा है,एक लाख लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री में कराया जाएगा,14 हजार टीवी के मरीज सही हुए हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर ग्यारह बूथों में लगभग 300 कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल,गणेश भट्ट भाजपा मीडिया प्रभारी व गढ़वाल लोकसभा प्रबंधन समिति,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवांण,जगमोहन सिंह नेगी,मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटवाल,मंडल महामंत्री सौरभ पांडे,मथुरा प्रसाद,सुरेंद्र सिंह,ललिता नेगी आदि लोग मौजूद रहे।