एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छह छात्र-छात्राओं ने गेट परीक्षा 2024 में परचम लहराया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 6 छात्र-छात्राओं ने तथा भौतिक विज्ञान विभाग के एक छात्र ने गेट परीक्षा 2024 में अपना परचम लहराया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के एम.एस.सी भौतिक विज्ञान के मनोज कुमार ने ऑल इण्डिया 16 वीं रैंक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के हरिकेश कुमार ने ऑल इण्डिया 1632वीं रैंक प्राप्त की वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के तीन अन्य छात्रों और एक छात्रा ने गेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने सभी छात्र-छात्राओं की शुभकामनाएं दी वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष ए.एस.बहुगुणा,डॉ.वाई.पी.पुण्डीर,कुलदीप कुमार,सचिन काला,विकास देव नेगी,दयाल सिंह रावत आदि शिक्षकों व अन्य विभागीय कर्मचारियों ने खुशी जताई और सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।