प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड़ अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से मुलाकात कर शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया है। मंगलवार को अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट को शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति होने के बाद पहली बार शिष्टाचार भेंटकर शुभकामना दी है। इस दौरान उन्होंने शिक्षा निदेशक को अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से भी अवगत कराया है। मंगलवार को शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से मुलाकात के बाद मण्डलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने बताया है कि उन्होंने अशासकीय माध्यमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में अद्यतन कार्यरत मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाने,वर्षों से तदर्थ रुप में कार्यरत शिक्षकों का विनियमितिकरण करने एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को गोल्डन कार्ड व स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित किये जाने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल में मण्डलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत,कांग्रेस के प्रदेश सचिव रघुवीर सिंह राणा,रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण सहित अन्य लोग मौजूद थे।