प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.विष्णु कुमार शर्मा ने 4 से10 दिसम्बर तक 6 दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया इस कार्यक्रम देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं और समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई तथा किस-किस तरह के उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं, ताकि नवयुवकों को रोजगार मिल सके तथा प्रदेश में पलायन को भी रोका जा सके साथ ही साथ केंद्र सरकार की दूरगामी सोच लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिल सके इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकल उत्पादों को देश में पहचान किस प्रकार मिल सके गहन प्रशिक्षण दिया गया। और यह दायित्व भी दिया गया कि महाविद्यालय स्तर पर बूथ कैम्प के मध्यम से छात्रों में जागरूकता उत्पन्न हो सके इस के लिए संस्थान द्वारा एक्शन प्लान बना कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।