प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। दिनांक 08.12.2023 को वादी दरम्यान सिंह पंवार पुत्र स्व.राय चन्द, निवासी आंम्रकुंज निकट मधुर नर्सिग होम श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 07.12.2023 व 08-12-2023 की रात्रि को अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के मकान में किरायेदारों की दुकानों से चोरी करना। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण, विनोद सिंह गुसांई, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में तीन टीमो को गठित किया गया जिनके द्वारा लगातार घटना के सम्बंध में घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया ततपश्चात गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से घटना घटित होने के 04 दिन के अन्दर ही दिनाँक 12.12.2023 को उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त देवन्द्र उर्फ पप्पू को मय चोरी की गयी धनराशि रु0 13,580/ व 2150/- कुल 15,730.00 के साथ डांग श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि जो पैंसे कुल 13,580/ है वह मैने आमृकुंज में 4-5 दिन पहले खाने के होटल से रात्रि में नकब लगाकर शटर का ताला तोडकर उसके गल्ले से चोरी किये। तथा रु0 2150/- मैने आमृकुंज में उसी रात्रि को नाई की दुकान जो कि खाने के होटल के बगल में थी के शटर का ताला तोड़कर गले से चुराये थे।
अभियुक्त का नाम पताः-
• देवेन्द्र उर्फ पप्पू (उम्र-49 वर्ष) पुत्र बचन सिंह, निवासी ग्राम-मंजाकोट पो.नैनीसैण पट्टी चौरास टिहरी गढवाल।
पंजीकृत अभियोगः-
आपराधिक इतिहासः कोतवाली श्रीनगर
बरामद धनराशि-
(रू0 13,580/-)
(रु0 2150/-)
सम्पूर्ण धनराशि
(रु0 15,730/-)
पुलिस टीमः- 1. वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैंथवाल
2.उ0नि0 रणवीर रमोला
3.अ0उ0नि0 विनोद बृजवाल
4.हेड कानि0 88 आनन्द प्रकाश
5. हेड कानि0165 शंभू प्रसाद
6. हेड कानि0130 दीपक मेवाड़ 7.का0 शेखर चोहान