हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनाँक 14 सितंबर 2023 को हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया।
कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा नामित सदस्य के रूप में प्रो० गुड्डी बिष्ट, समन्वयक राजभाषा प्रकोष्ठ एवं विभागाधाक्ष हिन्दी विभाग हे.न.ब.गढ़वाल विश्वविद्यालय को हिंदी दिवस समारोह-2023 एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन पुणे (महाराष्ट्र) में प्रतिभाग के लिए पहुंच गई हैं।
हिंदी विभाग मैं डॉ कपिल देव पंवार ने हिंदी दिवस के अवसर पर हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल के काव्य पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने अपने वक्तब्य मैं कहा कि हिंदी को किसी भाषा से खतरा नही है हिंदी सभी को साथ लेकर चलती है।सभी भाषा के शब्द हिंदी मैं है और हिंदी एकता का प्रतीक है
डॉ रोहित कुमार ने अपने वक्तव्य मैं कहा कि सभी भारतीय भाषाओं को साथ मैं लेकर चलना होगा।हिंदी को प्रक्रिया भाषा बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।
शोधार्थी रेशमा पंवार ने चंद्रकुंवर बर्त्वाल की पुण्यतिथि पर अपने विचार रखे।
नवनीत बिष्ट शोधार्थी, मोनिका,अभिषेक,आशीष,मुरारी,
हेमन्ती,नीतू यादव,अरदीप, रोशनी,अंकिता,अंजलि ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर रुचि शर्मा,नवींन चंद्र भट्ट,नवनीत बिष्ट,नीतू यादव,आनंद कप्रवान, तरुन किशोर नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
मंच संचालन शोधार्थी पी.अंजली ने किया