जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से छात्र-छात्राओं को किया जा रहा है जागरुक

रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से छात्र-छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है
अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आम जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को जागरुक किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद रुद्रप्रयाग निरीक्षक श्री मनोज नेगी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज खांकरा (रुद्रप्रयाग) के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराध से बचाव, साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल बैंजवाल, शिक्षकगण व पुलिस विभाग से आरक्षी रविन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से निरन्तर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।