केदारनाथ धाम यात्रा के दूसरे चरण प्रारम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही समन्वय गोष्ठी

रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम यात्रा के दूसरे चरण प्रारम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही समन्वय गोष्ठी
इस वर्ष की प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा के पहले चरण अर्थात मानसूनी सीजन से पहले अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किये गये हैं। अब तक कुल 12,23,937 श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। मौसम के पुनः अनुकूल होने पर आगामी दिनों में श्रद्धालुओं का अत्यधिक संख्या में पुनः आगमन होना सम्भावित है।
केदारनाथ धाम यात्रा के दूसरे चरण को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 02.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग  देवेन्द्र सिंह असवाल की अध्यक्षता में कोतवाली सोनप्रयाग पर शटल टैक्सी चालकों एवं सोनप्रयाग टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उपस्थित वाहन चालकों को आने वाले श्रद्धालुओं की मदद किये जाने व उनके साथ उचित व्यवहार किये जाने की अपेक्षा की गयी। साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये जाने में पुलिस को उचित सहयोग प्रदान किये जाने व यात्रियों को शटल वाहनों के माध्यम से निर्धारित प्वाइन्टों तक छोड़े जाने के बारे में अवगत कराया गया।