गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – पौड़ी पुलिस की कांवड़ मेले के दृष्टिगत पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियाँ जोरों पर।
वर्ष-2023 जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा श्री नीलकंठ मन्दिर जाने वाले पैदल मार्ग बैराज बाईपास तिराहा, मोनी बाबा तिराहा, मोनी बाबा आश्रम, धांधला पानी, पुण्डरासू रास्ते पर स्वयं 12 किमी पैदल चलकर निरीक्षण किया। तत्पश्चात पैदल मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए|
श्रावण मास कांवड़ मेले के दौरान श्री नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग पर तत्काल अस्थाई चौकियों का निर्माण करने हेतु क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को आदेशित किया गया।
पैदल मार्ग पर स्थित मोनी बाबा तिराहा बाईपास धांधला पानी तक सेक्टर-1, धांधला पानी से पुण्डरासू तक सेक्टर-2, हनुमानगढ़ से दुकान नम्बर-50 तक सेक्टर-3 में अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सेक्टर -3 में काफी भीड़ होने तथा दबाब बढ़ने के कारण भगदड़ होने के अधिक आसार रहते हैं, जिस कारण पुण्डरासू के खाली मैदान में ही टिन सेड की व्यवस्था करने हेतु को निर्देशित किया गया।
पैदल मार्ग में क्षतिग्रस्त हुये मार्ग के सही कराने एवं पैदल मार्ग लम्बा होने के कारण प्रर्याप्त लाईट की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभागों से पत्राचार कर समन्वय स्थापित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया।
पैदल मार्ग मोनी बाबा आश्रम से श्री नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग में मुख्य-मुख्य स्थानों पर वायरलेस सेट लगाने हेतु निरीक्षक संचार को एवं पैदल मार्ग आधिक लम्बा होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस पैट्रोल पार्टी अलग से नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुण्डरासू से पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों का खतरा होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग की टीम को नियुक्त करने एवं बरसात के कारण रास्ता खराब होने पर आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमों को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र में 1.जानकी पुल चौकी, 2. मोनी बाबा तिराहा बाई पास, 3.पुण्डरासू, 4.रामझूला पुल, 5.गरुड़ चट्टी, 6.पीपलकोटी एवं 7.श्री नीलकंठ चौकी पर सात डिजिटल खोया पाया केन्द्र बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग में मोनी बाबा आश्रम पर अतिरिक्त ड्यूटी एवं गार्द लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित चलाने, नीलकंठ मेले के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ की निकासी कहां से की जाएगी, पुलिस व्यवस्था, ड्यूटी प्वांइट आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही वानप्रस्थ, परमार्थ आदि घाटों का पैदल निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पीपलकोटी, घट्टू घाट, रत्तापानी, फूलचट्टी एवं गरुड़ चट्टी का निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु निर्देश दिए गये।