श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव घाँघरिया में चमोली पुलिस ने चलाया बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान

चमोली -श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव घाँघरिया में चमोली पुलिस ने चलाया बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के कुशल नेतृत्व में श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा निर्बाध रुप से चल रही है। आगामी 20 मई 2023 को सिक्खों के पवित्र धाम श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ हेतु खोले जायेगें। श्री हेमकुण्ड साहिब की यात्रा हेतु चमोली पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के दृष्टिगत आज दिनांक 16.05.23 को चौकी प्रभारी घाँघरिया उपनिरीक्षक श्री नरेन्द्र कोठियाल द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, घोड़ा-खच्चर स्वामियों एवं होटल कर्मियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लोगों के पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित उनके स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जांच की गई साथ ही सभी व्यक्तियों को अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा समय से सत्यापन कराने संबंधी निर्देश निर्गत किए गए। चमोली पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।