प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय में यूरोलॉजी की ओपीडी शुरु होने से दूर-दराज क्षेत्रों के मरीजों को लाभ मिल रहा है। यूरोलॉजिस्ट डॉ.हरेन्द्र गुप्ता एमसीएच (यूरोलॉजी) ने बताया कि अब बेस चिकित्सालय में मूत्र व गुर्दा संबंधी रोग का इलाज मरीजों को मिल रहा है। बुधवार और गुरुवार को दोनों दिन छह मरीजों का ऑपरेशन किया गया। जबकि ऑपरेशन के बाद गुरुवार को 30 से अधिक मरीजों का चेकअप किया गया। जबकि मरीज स्टोन (पथरी) की शिकायत होने वाले मरीजों को जरूरी जांच करने के बाद ऑपरेशन हेतु बुलाया जायेगा। यूरोलॉजिस्ट डॉ.हरेन्द्र गुप्ता एमसीएच ( यूरोलॉजी) ने बताया कि ने बताया कि ओपीडी में रूद्रप्रयाग,चमोली,पौड़ी,टिहरी क्षेत्रों से मरीज ओपीडी में पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि ओपीडी में मरीजों की जांच से लेकर जरूरी दवाईयां दी जा रही है।