हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभिविन्यास/ओरिएंटेशन एवं दिक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली में सत्र 2024-25 नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरण कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती मूर्ति के सम्मुख प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल,बी.ए.प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोंजक डॉ.अंजलि रावत,बी.एस.सी.प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक डॉ.अनिल कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना छात्रा कु.आंचल,काजल एवं कोमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के संयोजक / मुख्य शास्ता डॉ.नन्दकिशोर चमोला द्वारा समस्त नवागांन्तुक छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में गणवेश की अनिवार्यता,अनुशासन,परिचय पत्र,कक्षाओं में मोबाईल वर्जित,एण्टीड्रग सैल,कक्षाओं में सत प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता,विभागीय परिषदों से सन्दर्भित क्रिया-कलापों एवं महाविद्यालय छात्रसंघ से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ.अनिल कुमार द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय / विश्वविद्यालय एवं समर्थ पोर्टल द्वारा संचालित प्रवेश, परीक्षा, विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित विषय चयन एवं सेमेस्टर प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गयी। डॉ.अंजलि रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की। छात्रा कु.साक्षी एवं कु.खुशी नेगी द्वारा “धरती हमारा गढवाल की कतिगा रौतेली स्वाणी च” गीत गाया गया। नव प्रवेशित छात्रा कु.माला द्वारा महाविद्यालय में प्रवेशोपरान्त खुशी व्यक्त करते हुए महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञांपित किया। प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल ने महाविद्यालय अवसंरचना,नैतिकता,कम्प्यूटर उपयोगिता के साथ ही महाविद्यालय में प्रथम दिन से अन्तिम दिन तक की कार्यप्रणाली में छात्र-छात्राओं को क्या करना है। क्या नहीं करना है पर अपने सम्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को मेहनती एवं लग्नशीलता के साथ पठन-पाठन करने का आवाहन किया। इस अवसर पर डॉ.वर्षा सिंह,डॉ.कंचन सहगल,डॉ.रेनू सनवाल,डॉ.अभय श्रीवास्तव डॉ.कीर्ति गिल,डॉ.शाजिया सिद्दीकी,डॉ.रामानन्द उनियाल,डॉ.अंशू सिह,डॉ.आरती रावत,डॉ.आयुष बर्त्याल,डॉ.प्रवीण मैठाणी,विक्रम कण्डारी,विजय कुमार,ललिता भण्डारी,विमल सिंह बिष्ट,नवनीत सती,दीपक सिंह रावत,सतीश प्रसाद चमोला,गुलशन कुमार,प्रदीप सिंह,प्रबल सिंह,अनिल कुमार एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।