लक्सर- भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के लक्सर विकासखंड के गठन हेतु आज जिला अध्यक्ष राज सिंह वर्मा जी के आवास पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुधीर चौधरी और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने विचार विमर्श के बाद सामाजिकता और भौगोलिकता को ध्यान में रखकर सूची तैयार की,
विकासखंड की समिति का चुनाव 26 -05-2024 को शाय 3:00 बजे प्रदेश में कोषाध्यक्ष कुशल पाल के कृषि फार्म दीप होटल सुनिश्चित किया गया, जिसमें ग्राम समिति के अध्यक्ष, मंत्री और जो सूची बनाई गई, वे सभी अपेक्षित है सभी अपेक्षित कार्यकर्ता डायरी पेन लेकर समय से पहले पहुंचे , इनके अलावा लक्सर विकासखंड निवास करने वाले जिला और प्रांत के सभी कार्यकर्ता अपेक्षित हैं, इससे पूर्व आज दोपहर में प्रदेश कोषाध्यक्ष अध्यक्ष कुशल पाल के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा लक्सर विकासखंड के सेठपुर गांव में कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के विस्तार के लिए और ग्राम समिति के गठन के लिए डॉ महिपाल सिंह अभिषेक चौधरी विपिन कुमार विपुल कुमार आदि के साथ संगठन को मजबूती की चर्चा की,
इस मौके पर जमीन को और पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण की अपील की, क्योंकी किसान ही पर्यावरण को सुरक्षित रख सकता है, देशी गाय आधारित जैविक खेती किसानो की आय बढ़ा सकती है, एम एसपी से किसानों का भला होने वाला नहीं, किसानों को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके, इसके लिए भारतीय किसान संघ जी तोड कोशिश कर रहा है,