हरिद्वार,भारतीय किसान संघ उत्तराखंड प्रांत टोली की बैठक में 30 जून तक तेरह जनपदों में 40 विकासखंडों का गठन किया जाएगा और सात जनपद ग़ठित करने का निर्णय जिसमें 30 हजार सदस्यता पूर्ण करने का भी संकल्प लिया गया ,
प्रदेश अध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री चौधरी कुंवरपाल सिंह के संचालन में संयुक्त क्षेत्र संगठन मंत्री शिवाकांत दीक्षित के मार्गदर्शन में संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा जी प्रदेश मंत्री चंद्रकला बहन की उपस्थिति में उपरोक्त निर्णय लिया गया,
एक जुलाई 2024 को अखिल भारतीय महामंत्री मोहनी मोहन मिश्र ,अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी और अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन 105 आर्य नगर सूरजकुंड रोड मेरठ में होने वाली उत्तराखंड मेरठ प्रांत और ब्रज प्रांत के अलग-अलग बैठकर को मजबूत करने पर विचार किया जाएगा, जिसमें विकासखंड का गठन 30 जून से पहले पहले हो जाएगा, जिले की समितियां के गठन पर चर्चा की जाएगी, साथ प्रांत के कार्य समितियां का गठन नवंबर से पहले करना होगा, जिसमें प्रांत के गठन पर भी चर्चा होगी साथ ही भारतीय किसान संघ द्वारा विकासखंड जिला और प्रांत के गठन में आयु वर्ग जिसमें नौजवान बुजुर्ग का भी प्रतिनिधित्व रखा जाएगा, आर्थिक और सामाजिक अर्थात हर वर्ग का प्रतिनिधित्व भौगोलिक दृष्टि से अर्थात प्रांत के गठन में हर जनपद का प्रतिनिधित्व रखने का निर्णय लिया गया ,अक्टूबर माह में विशेष संपर्क अभियान चलाकर किसने की समस्याएं और उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसानों तक भारतीय किसान संघ की पहुंचे हो सके और समस्या को लेकर आंदोलन की योजना बनाई जा सके ,उत्तराखंड के लिए सबसे अच्छी बात 13 के 13 जनपदों में पहली बार सदस्यता हो गई है और सात जनपदों के 40 विकास करो का गठन नहीं एक गर्व का विषय हरिद्वार जनपद की विशेषता हमेशा सबसे अधिक रहती है ,यह भी एक आत्मविश्वास को मजबूत करने वाला विषय है, जिसको दूसरे जनपद भी आधार बनाकर कार्य कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं इस सब के लिए संयुक्त क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान शिवाकांत दीक्षित जी का अहम योगदान और मार्गदर्शन बराबर मिलता है,