राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास,पैठाणी में आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

* प्रदीप कुमार

पैठाणी/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 19 मार्च 2024 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य और महाविद्यालय के संरक्षक प्रो.डी.एस.नेगी के दिशा निर्देशन में आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो.डी.एस.नेगी ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा है कि हमे इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रमो का भरपूर लाभ उठा कर समाज को भी जागरूक होने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर एक व्यक्ति को आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषय में अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी ताकि भविष्य में आने वाली आपदाओं के विनाशकारी प्रभाव को कम किया जा सके। महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.प्रकाश फोंदणी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि किसी भी आपदा से बचने के लिए पूर्व नियोजित प्लान बहुत जरूरी है जिससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा और मानवजनित आपदा के कई उदाहरण प्रस्तुत किए। प्राकृतिक आपदा में मुख्यता: भूकंप,बाढ़,लैंडस्लाइड,सूखा,बादल फटना,वर्षा आदि जबकि मानव जनित आपदा में प्रमुख रूप से फॉरेस्ट फायर एवं जलवायु परिवर्तन का प्रभाव है। इन सभी प्रकार की आपदाओं को हम सुनियोजित कार्यशैली अपनाकर इसके होने वाले दुष्प्रभाव को कम कर सकते है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो माउंटेन इकोसिस्टम और हिमालय में निवास करने वाले जैव-समुदाय सबसे ज्यादा प्रभावित होते है जिससे प्राणियों का अस्तित्व खतरे में आ सकता है। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.सुधीर कोठियाल ने छात्र- छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा है कि हमे हर तरह की आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहना होगा और हमे इसके लिए ईमानदारी से प्रयास भी करना चाहिए। प्राध्यापक डॉ गौरव जोशी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हमे वैज्ञानिक तकनीकियों का उपयोग करना चाहिए जैसे स्मार्ट फोन में उपलब्ध वेदर ऐप से मौसम के पूर्वानुमान का पता लगा सकते है। कार्यक्रम में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र ऋषभ भंडारी एवं बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा रितिका नौटियाल ने भी आपदा प्रबंधन कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के मध्य संबंधित विषय पर भाषण के साथ साथ पोस्टर/चार्ट/माडल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राहुल रावत, आशीष कश्यप आदि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।