हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 19 से 22 मार्च तक अंतर संकाय व अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अंतर संकाय तथा अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता सत्र-2023-24 का आयोजन 19 मार्च से 22 मार्च तक होगा। कार्यक्रम के तहत 19 और 20 मार्च को विश्वविद्यालय के 10 संकायोें के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा 21 और 22 मार्च को अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताएं समपन्न होगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बुधवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर सिंह नेगी ने एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार वृहद स्तर पर सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय के टिहरी,पौड़ी परिसर समेत देहरादून,हरिद्वार समेत अन्य संबंद्ध संस्थान भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस आयोजन के अंर्तगत लोकनृत्य,लोकगीत गायान,शास्त्रीय नृत्य,गायन,प्रश्नोत्तरी,वाद विवाद, पेटिंग समेत अलग-अलग 17 प्रतियोगिताओं के लिए 14 समितियां बनाई गई है।