हरीशंकर सिंह सैनी
काशीपुर, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड नैनीताल जनपद की चंद्र नगर ग्राम पंचायत में स्थापना दिवस पखवाड़ा उधम सिंह नगर काशीपुर तहसील के ग्राम गौशाला और जसपुर तहसील के नादेही गांव में स्थापना दिवस पखवाड़ा मना कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया,
नैनीताल जनपद की रामनगर तहसील की ग्राम सभा चंद्र नगर में जिला संयोजक अनुज शर्मा श्रीमती सुषमा देवी अनिल कुमार रवि कुमार पंचम सिंह रविंद्र कुमार देवेंद्र कुमार सुधीर कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने कृषक देवता भगवान बलराम जी के और परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और उनके आदर्शों को जैविक खेती को पूरा करने का संकल्प लिया ,
जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए भारतीय किसान संघ सत प्रतिशत मतदान आगामी लोकसभा चुनाव में करने का निर्णय लिया, उधम सिंह नगर की काशीपुर तहसील के गांव गौऊशाला मैं ग्राम समिति के अध्यक्ष सुरेश पाल जी के आवास पर श्रीमान हरपाल सिंह जी रघुवीर सिंह जी ताराचंद जी प्रेमपाल सिंह जी राजेंद्र सिंह जी अर्जुन सिंह जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए 100% मतदान का संकल्प लिया जसपुर तहसील के गांव नादेही में विकासखंड समिति के सदस्य कोमल सिंह के आवास पर श्रीमती सोमवती देवी श्रीमती रानी देवी श्रीमती ललिता देवी श्रीमती दामिनी देवी श्रीमती प्रेमलता देवी श्रीमती राजबाला देवी श्रीमती गीता देवी श्रीमती संजू देवी श्रीमती सर्वेश देवी श्रीमती प्रियंका देवी शर्मा नरेंद्र सिंह श्रीमान आशीष कुमार श्रीमान प्रमोद कुमार नवबहार सिंह विमल सिंह राजपाल सिंह आदि ने हर परिवार में देसी गाय पालकर देसी गाय आधारित जैविक खेती करके देश को जहर मुक्त अनाज जहर मुक्त सब्जी जहर में पशुओं के लिए चरण जहर मुक्त औषधि तैयार करके नशा मुक्ति मानव अपने आप तैयार हो जाएगा,
इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें सबको जी तोड़ मेहनत करनी होगी , तन मन धन से जुटाना होगा ,तब जाकर के भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है ,हमको अपने खर्चे कब करने होंगे आय बढ़ानी होगी फिजूल खर्च तुम करने होंगे ,सरकार को किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य देना होगा, हर परिवार में गौ माता का पालन करना होगा