स्वास्थ्य विभाग पौड़ी व एम्स ऋषिकेश द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी बेसिक लाइफ सपोर्ट को लेकर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

 

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी व एम्स ऋषिकेश से कम्यूनिटी और फैमिली मेडिसिन के सहयोग से दुगड़डा में बेसिक लाइफ सपोर्ट को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा एएनएम को चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रशिक्षित किया गया इस दौरान कम्युनिटी मेडिसिन से डॉ. प्रदीप अग्रवाल द्वारा प्रतिभागियों को सीपीआर और बीएलएस को लेकर बताया गया कि ये प्राथमिक चिकित्सा की श्रेणी में आते हैं जिसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है जिससे आपात कालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है इसके साथ ही उनके द्वारा कार्डियक अरेस्ट जैसी आपात स्थिति में कैसे बेसिक लाइफ सपोर्ट दिया जाए को लेकर जानकारी प्रदान की गई उनके द्वारा इमरजेंसी की स्थिति में सीपीआर देने संबंधित प्रशिक्षण पीपीटी तथा प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रतिभागियों को बताया गया। साथ ही प्रतिभागियों को समुदाय में ज्यादा से ज्यादा लोगों में इमरजेंसी तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट संबंधित तकनीक का जनसमुदाय में प्रचार प्रसार करने के साथ ही अन्य लोगो को भी प्रशिक्षित करने हेतु कहा गया।इस दौरान डॉ.जॉनी,स्वेता गुसाईं,राधिका,विनायकअंकिता,राजेश्वरी,रश्मि आदि मौजूद रहे।