प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय लोक अदालत में आज दिनांक 9 मार्क 2024 को जनपद पौड़ी गढवाल के बाह्य न्यायालय श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्र०श्र०) रजनीश मोहन द्वारा की गई। जिसमें सदस्य विद्वान अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे रहे। बाह्य न्यायालय श्रीनगर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 169 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें सिविल जज रजनीश मोहन ने विभिन्न बैंकों से संबंधित वादों में वादी प्रतिवादी को सुनते हुए मामलों का निस्तरण किया। लोक अदालत में प्री लिटिगेशन, पुलिस एक्ट, एमवी एक्ट से संबंधित विभिन्न मामले सुलझाये गये। इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी, बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी,अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी,बृजमोहन सिंह, बलवीर रौतेला,महेन्द्र पाल सिंह रावत, विकास कठैत, प्रदीप मैठाणी, सुबोध भट्ट, सुरेन्द्र सिंह रौथाण,विकास पन्त, नितेश भारती,ज्योतिष घिल्डियाल (रीडर),उपनल कर्मचारी आनन्द भारती उपस्थित रहे।