प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज 10 मार्च 2024 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उत्तराखण्ड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली के नेतृत्व में नगर निगम सभागार श्रीनगर में साइबर क्राइम के संदर्भ में एक विधिक शिविर का आयोजन किया गया है एव विधिक शिविर के दौरान अकरम अली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को साइबर क्राइम के बारे में कानून की जानकारी दी गई एवं महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया और इसके महत्व के विषय में बताया गया उन्होनें कहा कि आज के दौर में लोगों को साइबर क्राइम के कानून के बारे में जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी एवं अध्यक्ष प्रमेश जोशी ने भी शिविर में लोगों को साइबर क्राइम से सम्बन्धित कानूनों की जानकारी दी। इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड़ के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी,श्रीनगर वार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी,अधिवक्ता विजय लक्ष्मी रतूड़ी,अधिवक्ता चन्द्रभानू तिवाड़ी,पी.एल.वी.सदस्य पूनम हटवाल एवं प्रकाश नेगी आदि उपस्थित थे।