प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्पेशल बैक परीक्षा को करवाने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स वाइस के माध्यम से लगातार कार्य किया जा रहा था एक लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय ने स्वर्ण जयंती के अवसर पर इसकी स्वीकृति प्रदान की जिस वजह से हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अब सुनिश्चित होने जा रहा है इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के द्वारा 5 जनवरी को अधिसूचना जारी करके बताया गया है 18 फरवरी को थ्योरी परीक्षा साथ ही साथ 19 फरवरी को प्रयोगात्मक परीक्षा बिड़ला परिसर में करवाई जाएगी वही जो विद्यार्थी स्पेशल आवेदन पत्र नहीं भर पाए थे वे रुपए 500 विलंब शुल्क के साथ 9 फरवरी तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इस अवसर पर इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार जी का विशेष रूप से धन्यवाद अदा किया है एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के इस सकारात्मक कदम की प्रशंसा की है जिसकी बदौलत हजारों विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित होगा, इस दिन की प्रतीक्षा संगठन डेढ़ वर्षो से कर रहा है आखिरकार यह दिन आ गया जब विश्वविद्यालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि की जानकारी प्रदान की गई है।